March 15, 2025

बदायूँ जिले के कश्वा बिसौली में शासन के निर्देश पर अवैध टैक्सी स्टैंड व ओवर लोडिंग वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गयी

 बदायूँ जिले के कश्वा बिसौली में शासन के निर्देश पर अवैध टैक्सी स्टैंड व ओवर लोडिंग वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गयी

बदायूँ/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता विजय गौतम)–हम बता दें कि पूरा मामला जनपद बदायूं के बिसौली नगर का है जहां लगातार मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे पर अवैध टैक्सी स्टैंड की वजह से जाम लगा रहता है जिसकी वजह से आम जनमानस को निकलने में समस्या का सामना करना पड़ता है वही लगातार शासन के निर्देश पर पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध टैक्सी स्टैंड व वाहन चालकों को हटाने के लिए चेतावनी दी गई थी लेकिन उसके बावजूद भी अवैध टैक्सी स्टैंड हटने का नाम नहीं ले रहे थे वही आज पुलिस प्रशासन ने नगर बिसौली में अवैध टैक्सी स्टैंड पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की है जिसमें कई वाहनों के बिसौली पुलिस द्वारा चालान किए गए हैं । तथा हाईवे पर ओवरलोड कर फर्राटे भर रहे ट्रकों को पुलिस इन्स्पेक्टर बिसौली ने पकड़ कर बिसौली कोतवाली में खड़े करा दिए है ।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in