महज 30 सेकंड में बच्ची ने गिनाए यूपी के 75 जिलों के नाम

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जुम्मन कुरैशी)–जनपद में स्थित नगला सुरजी प्राइमरी स्कूल के कक्षा 4 में पढ़ने वाली इस छात्रा ने एक सांस अर्थात महज 30 सेकंड में यूपी के 75 जिलों के नाम गिना डाले।
स्कूल की प्रिंसिपल अल्पना चौहान के मुताबिक बताया कि वह सभी छात्र छात्राओं को सामान्य ज्ञान का अध्ययन करवा रहीं हैं, जिनमें कक्षा 4 में पढ़ने वाली कविता नाम की छात्रा में यह विशेष गुण देखने को मिला है, कविता ने महज 30 सेकंड में यूपी के 75 जिलों के नाम गिनाने का अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया है, इतने कम समय में इतने जिलों के नाम बोलना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है।