November 15, 2025
Breaking

झांसी में आम आदमी पार्टी द्वारा रानी लक्ष्मी बाई पार्क से कचेहरी चौराहे तक निकाली गई पदयात्रा

 झांसी में आम आदमी पार्टी द्वारा रानी लक्ष्मी बाई पार्क से कचेहरी चौराहे तक निकाली गई पदयात्रा

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–झांसी में आम आदमी पार्टी द्वारा रानी लक्ष्मी बाई पार्क से कचेहरी चौराहे तक निकाली गई पदयात्रा इस दौरान आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष अरशद खान ने बताया कि यह जो पद यात्रा निकाली गई है यह पदयात्रा महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर निकाली गई है युवाओं नौकरी के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं परंतु नौकरी निकलते ही पेपर लीक मामले सामने आते हैं वही दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है आम लोगों को अपना जीवन यापन करने में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वही सूखे की मार खा रहे किसानों का मुआवजा समय से नहीं मिल रहा है ना ही उनके कर्ज की माफी की जा रही है वहीं बड़े बड़े व्यापारियों के कर्ज़ों को चुटकियों में माफ कर दिया जा रहा है।

Bureau