August 13, 2025

गुरसरांय में दबंगों ने युवक के साथ गाली गलौज कर की मारपीट, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

 गुरसरांय में दबंगों ने युवक के साथ गाली गलौज कर की मारपीट, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुनील जैन)– आपको बता दें पीड़ित द्वारा थाना अध्यक्ष गुरसराय को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि प्रार्थी गुलजारीलाल कुशवाहा पुत्र रामसेवक कुशवाहा निवासी मडोरी जो प्रकाश चंद जैन नुनार वालों के जिसमें गल्ला मंडी के सामने स्थित बगीचे मे रहते हैं आज लगभग रात्रि 8:00 बजे अशोक कुशवाहा पुत्र केशवदास कुशवाहा निवासी करीम नाका गुरसरांय जो करीब,20 लड़कों के साथ आया और बगीचे की बाउंड्री की जालियां तोड़ ने लगे जिस का गुलजारी व उन के बेटे सोनू ने विरोध किया तो अशोक एवं अज्ञात 20 लोगों ने उन पर हमला कर दिया जिस से गुलजारी व उनके बेटे सोनू को चोटें आई है।

अशोक व उन के साथ अज्ञात लोग बगीचे की जालियां ले गये गुलजारीलाल और उन के बेटे को मारने की धमकी देते हुए भाग गए पीड़ित द्वारा पुलिस से न्याय की गुहार लगाई , विनय प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in