August 8, 2025

गुरसराय में सुबह 6:00 बजे लोग बाग घर में सो रहे थे ड्रोन कैमरा से चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

 गुरसराय में सुबह 6:00 बजे लोग बाग घर में सो रहे थे ड्रोन कैमरा से चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

गुरसराय/झांसी/संवाददाता/सुनील जैन:–

विद्युत चोरी करते पाए गए 135धारा मे 10 व्यक्तियों के विरुद्ध दर्ज कराई गई f.i.r. ।

मुख्य अभियंता झांसी क्षेत्र के निर्देशन में अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल उपखंड अधिकारी ललतेश यादव के नेतृत्व में कस्बा गुरसराय मैं मोहल्ला मेन बाजार गुराई बाजार मेन रोड आदि क्षेत्रों मैं सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान करीब 120 कनेक्शनों की जांच की गई जिसमें 30 व्यक्तियों के कनेक्शन काटे गए और 10 व्यक्ति बिजली चोरी करते पाए गए । विद्युत चोरी करने वालों में अधिकांश व्यक्ति ऐसे थे जो वैध कनेक्शन होने के उपरांत भी मीटर के अतिरिक्त अन्य केवल डालकर अथवा मीटर की केबल को काटकर मीटर बायपास कर विद्युत चोरी करते पाए गए।
विद्युत चोरी में पकड़े गए व्यक्तियों के विरुद्ध विद्युत चोरी निरोधक थाना झांसी में बिजली चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। उपखंड अधिकारी के द्वारा बताया गया कि गुरसराय में लाइन लॉस काफी अधिक है एवं बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए चेकिंग सुबह और रात में भी अभियान निरंतर जारी रहेगा उपखंड अधिकारी से बातचीत के दौरान उनके द्वारा निवेदन किया गया कि जिन भी उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन मंजूर नहीं हैं वह झटपट पोर्टल पर किसी भी जन सुविधा केंद्र से अथवा स्वयं आवेदन कर कनेक्शन स्वीकृत करा लें। जिन उपभोक्ताओं की कनेक्शन की रसीद कटी हैं और मीटर नहीं लगा है वह तत्काल विद्युत उपकेंद्र गुरसराय पर इसकी सूचना दें यदि कोई बिना मीटर के बिजली का प्रयोग करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध भी धारा 135 के अंतर्गत बिजली चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराए जाने का प्रावधान है। उपखंड अधिकारी के द्वारा अनुरोध किया गया कि कोई भी उपभोक्ता बिना मीटर के बिजली का इस्तेमाल ना करें मीटर के द्वारा ही बिजली का इस्तेमाल किया जाए। जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन घरेलू विधा में स्वीकृत हैं और उसका प्रयोग कमर्शियल काम में कर रहे हैं वह अपने कनेक्शन का विधा परिवर्तन अवश्य करा लें। चेकिंग टीम में विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी ललतेश यादव चेकिंग के दौरान कहां दलाल सक्रिय हो जाते हैं दलालों से सावधान रहें उपभोक्ता की समस्या है वह आकर बता सकता है उस समस्या का निदान किया जाएगा, अवर अभियंता दीपक, कुमार, रितिक कुमार गुप्ता विकास, , tg2 सुरेंद्र ,. भानु प्रकाश सुरेंद्र आदि स्टाफ मौजूद रहा।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in