March 15, 2025

गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद 24 घंटे में दो बड़ी चोरी की घटनाओं को चोरों ने दिया अंजाम

 गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद 24 घंटे में दो बड़ी चोरी की घटनाओं को चोरों ने दिया अंजाम

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जुम्मन कुरैशी)- कासगंज,भले ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराध रोकने के लिए प्रयास कर रही है लेकिन चोरों के आगे यह प्रयास फेल होते नजर आ रहे हैं। कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते चले जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में अज्ञात चोरों ने दो बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।

आपको बता दें कि गंजडुंडवारा नगर के मोहल्ला काछियान से अज्ञात चोर विद्युत विभाग का 400 केवी ट्रांसफार्मर चोरी कर ले गए। तो वहीं कोतवाली क्षेत्र के बहोटा गांव में स्थित तंबाकू गोदाम से अज्ञात चोर तंबाकू, सोलर प्लेट, कांटा सहित लगभग 5 लाख रूपये की चोरी कर ले गए। वहीं ट्रांसफार्मर चोरी होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और विद्युत कर्मी ट्रांसफार्मर को तलाशने में जुट गए तभी विद्युत कर्मियों को सूचना मिली कि पिथनपुर भुजपुरा गांव के खेत में ट्रांसफार्मर पड़ा हुआ है। ट्रांसफार्मर की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे विद्युत कर्मियों ने देखा तो ट्रांसफार्मर से तेल और कॉपर निकाल कर ले गए और उसका खाली लोहा छोड़ गए। गंजडुंडवारा कोतवाली पुलिस फिलहाल अभी तक दोनो बड़ी चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं कर सकी है। देखा जाए तो यह सिस्टम पर बहुत बड़ा सवाल उठता है। गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। और पुलिस चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में नाकाम साबित होती जा रही है।

राकेश कुमार भारद्वाज, तंबाकू व्यापारी

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in