एटा में प्रॉपर्टी डीलर की गुंडई आई सामने, दबंग प्रॉपर्टी डीलर ने जबरन मार्केट के खाली करने को लेकर काटा दुकानदारों की छत का लेंटर

एटा/उत्तर प्रदेश:(हर्ष द्विवेदी )–एटा में प्रॉपर्टी डीलर की गुंडई आई सामने, दबंग प्रॉपर्टी डीलर ने जबरन मार्केट के खाली करने को लेकर काटा दुकानदारों की छत का लेंटर,
पूर्व में प्रॉपर्टी डीलर अशोक गुप्ता और उनके साथी दुकानदारों के साथ जमकर कर चुके हैं मारपीट, दबंग प्रॉपर्टी डीलर के खौफ में हैं मार्केट के दुकानदार,
दबंग प्रॉपर्टी डीलर के खौफ के चलते दुकानदार पलायन करने को है मजबूर,
दुकान काटने को लेकर मार्केट के दुकानदार प्रॉपर्टी डीलर अशोक गुप्ता के खिलाफ थाने में दी गई है तहरीर,
पुलिस ने दबंग प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ कार्रवाई का दिया भरोसा,
एटा के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के जीटी रोड स्थित पाठक मार्केट का है पूरा मामला।