September 19, 2025
Breaking

एटा में पुलिस पर पीड़ित शिकायतकर्ता के शरीर और प्राइवेट पार्ट पर करंट लगाकर प्रताड़ित करने का आरोप

 एटा में पुलिस पर पीड़ित शिकायतकर्ता के शरीर और प्राइवेट पार्ट पर करंट लगाकर प्रताड़ित करने का आरोप

कोतवाली देहात के दरोगा विपिन भाटी पर पीड़ित का आरोप, कि शिकायतकर्ता को ही पकड़कर मारपीट कर प्राईवेट पार्ट पर करेंट लगाया, हालत गंभीर, एटा मेडीकल कॉलेज में एडमिट,

गंभीर घायल हालत में हिंदुस्तान लीवर चौकी इंचार्ज दरोगा विपिन भाटी घायल विजय पाल और अनुज पाल को प्राईवेट गाड़ी से मेडीकल कॉलेज एडमिट कर छोड़कर चले गए,

ये दोनों ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर लखनऊ से एटा ट्रक लेकर आये थे,

ये दोनों पीड़ित विजय पाल और अनिरुद्ध पाल निवासी ग्राम गणेशपुरा थाना सुरसा,जिला हरदोई के बताये जा रहे है,

रात में अज्ञात चार बदमाश आए और हमारी पिटाई कर ट्रक की 4 बैटरियों लूट ले गए,

इसके बाद हमने थाना कोतवाली देहात पुलिस को जानकारी दी यहां तैनात दरोगा विपिन भाटी ने हमको ही पकड़ लिया और चोरी करवाने का आरोप लगाकर टॉर्चर किया, शरीर के प्राइवेट पार्ट पर बिजली का करंट लगाकर हमे प्रताड़ित किया,

थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के हिंदुस्तान लीवर चौकी के पास का मामला।

  • एटा/उत्तर प्रदेश:(हर्ष द्विवेदी )–एटा में एक दरोगा पर शिकायतकर्ता को थाने में ही बंद कर पिटाई के बाद उसके शरीर और प्राईवेट पार्ट पर करेंट लगाकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, गंभीर हालत में कोतवाली देहात क्षेत्र के हिंदुस्तान लीवर चौकी प्रभारी एसआई विपिन भाटी ने दोनों घायल युवको को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे और घायल विजय पाल और अनुज पाल निवासी ग्राम गणेशपुरा थाना सुरसा जिला हरदोई ने बताया कि वह लखनऊ से एटा ट्रक से माल लेकर आये थे कल सुबह 11:00 बजे खाना खाकर वो ट्रक में ही सो गए, इसी दौरान तीन चार बदमाश आए और पिटाई कर ट्रक से 4 बैटरियों को लूट ले गए इसके बाद हमने कोतवाली देहात पुलिस को जानकारी दी यहां तैनात एक दरोगा विपिन भाटी ने हमको ही पकड़ लिया और चोरी करवाने का आरोप लगाकर हमे बहुत टॉर्चर किया शरीर मैं और हमारे प्राइवेट पार्ट पर पानी डालकर बिजली का करंट लगाया जिससे हम लोगों की हालत बहुत खराब हो गई, वही जब इस पूरे मामले में सीओ सिटी राजकुमार सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी ऐसा मामला हमारी जानकारी में नहीं आया है, जानकारी कर दरोगा की जांच कराएंगे दोषी मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

Bureau