एटा में पुलिस ने नशीली दवा सुंघाकर ई-रिक्शा लूट और चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का किया पर्दाफाश

एटा/उत्तर प्रदेश/संवाददाता हर्ष द्विवेदी:–
एटा में पुलिस ने नशीली दवा सुंघाकर ई-रिक्शा लूट और चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का किया पर्दाफाश, मारहरा पुलिस ने दो घटनाओं का खुलासा करते हुए 6 शातिर आरोपियों को किया गिरफ़्तार,
इनके कब्जे से चोरी के 4 ई-रिक्शा 14 ई-रिक्शा बैटरियां,एक ई-रिक्शा कटा हुआ और 1 मोबाइल फोन सहित करीब 7 लाख रुपए कीमत के औजार किए बरामद,
ये शातिर लुटेरे किराए पर ई रिक्शा लेजाकर एकांत जगह में चालक को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश हालत में उसे छोड़कर ई रिक्शा को लेकर फरार हो जाते थे,उसके बाद उसका नया रंग बदलवाकर उसे मोटी रकम में बेच देते थे,
थाना मारहरा क्षेत्र का मामला।