September 19, 2025
Breaking

एटा में दो मासूम बच्चों ने दशहरा के अवसर पर खेल खेल मे राम-रावण बन कर लीला करते हुए असत्य पर पाई सत्य की जीत

 एटा में दो मासूम बच्चों ने दशहरा के अवसर पर खेल खेल मे राम-रावण बन कर लीला करते हुए असत्य पर पाई सत्य की जीत

एटा/उत्तर प्रदेश:(हर्ष द्विवेदी)–एटा में दो मासूम बच्चों ने दशहरा के अवसर पर खेल खेल मे राम-रावण बन कर लीला करते हुए असत्य पर पाई सत्य की जीत,4 बर्षीय राम बने बालक देवांश मिश्रा ने रावण से कहा कि लंकेश अभी भी मेरी सीते को सम्मान से लौटा दे, नही तो तेरी लंका का विनाश कर दूँगा,वही 5 बर्षीय रावण बना बालक दिव्यांश ने श्री राम से कहा कि जब तक आप मेरे समूचे वंश का विनाश नही कर देते राम तब तक मेरे वंश का कैसे होगा उद्धार,प्रभु श्री राम ने रावण के वध के बाद अपने लघु भ्राता लक्ष्मण से विद्वान पंडित दशानन रावण से शिक्षा और विधा लेने के लिए आखिरी समय मे भेजा था,इन दोनों मासूम बच्चों की लीला को देखकर लोगों का मन मोह लिया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in