August 9, 2025

एटा में चाची से दिल लगाने की सजा दी मौत की सजा, चाची पर बुरी नजर रखने वाले युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

 एटा में चाची से दिल लगाने की सजा दी मौत की सजा, चाची पर बुरी नजर रखने वाले युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

एटा/उत्तर प्रदेश:(हर्ष द्विवेदी)–एटा में चाची से दिल लगाने की सजा दी मौत की सजा, चाची पर बुरी नजर रखने वाले युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,

मृतक हिमाशु के हाथ पैर बांधकर बिजली करंट लगा कर की गई थी उसकी हत्या,

भतीजे की हत्या का मास्टरमाइड आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, रिश्ते के भतीजे द्वारा पत्नी पर बुरी नजर रखने के चलते चाचा ने भतीजे की हत्या कर उतार दिया था मौत के घाट,

मृतक की माँ सुनीता देवी ने 1 सप्ताह पूर्व हुई अपने बेटे हिमांशु गुप्ता की हत्या की अवैध संमन्धों के चलते जताई थी आशंका,

मृतक की माँ ने अपने देवर धर्मेद्र और उसकी पत्नी सहित प्रभात पर हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंकने का लगाया था आरोप,

आरोपी पति धर्मेन्द्र के कहने पर पत्नी ने मृतक हिमांशु को फोन करके अपने घर बुलाकर पति धर्मेंद्र और देवर प्रभात ने हत्या कर घटना को दिया था अंजाम,

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक कार,एक तकिया, करेंट लगाने वाली एक बिजली केबिल आरोपी ने अपने घर के पास झाडियों से कराई बरामद,

एटा के थाना राजा का रामपुर का मामला।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in