November 15, 2025
Breaking

एटा में 4 लोगों पर पालतू कुत्ते की हत्या कर नदी में फेकने का आरोप, रास्ता निकलते वक्त कुत्ते के भौकने पर दी कुत्ते को ये ख़ौफ़नाक सजा,

 एटा में 4 लोगों पर पालतू कुत्ते की हत्या कर नदी में फेकने का आरोप, रास्ता निकलते वक्त कुत्ते के भौकने पर दी कुत्ते को ये ख़ौफ़नाक सजा,

एटा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता हर्ष द्विवेदी)–एटा में 4 लोगों पर पालतू कुत्ते की हत्या कर नदी में फेकने का आरोप, रास्ता निकलते वक्त कुत्ते के भौकने पर दी कुत्ते को ये ख़ौफ़नाक सजा,

पीड़ित कुत्ता स्वामी रामसरन फौजी मृतक कुत्ते को समझता था अपने घर के बच्चे की तरह,

पीड़ित रामसरन ने गाँव के ही सुदीप,विनोद,नीरज,संजीत पर कुत्ते की हत्या के मामले में थाना जैथरा में 4 लोगों पर कराई FIR दर्ज,

इन चारों हत्यारोपियों ने कुत्ते के भौखने पर कुत्ते को बोरे में बंद कर काली नदी में फेंककर कर दी जीव हत्या,

थाना जैथरा क्षेत्र के सिरायु गाँव का मामला।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in