September 19, 2025
Breaking

छात्र की हत्या के संबंध में आज सैकड़ों लोगों ने एकत्रित होकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा

 छात्र की हत्या के संबंध में आज सैकड़ों लोगों ने एकत्रित होकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– जिले के मोठ तहसील में आज दर्जनों की संख्या में तहसील क्षेत्र के लोग एकत्रित होकर राजस्थान के जिला जालौर के अंतर्गत आने वाले तहसील सायला के ग्राम सुराणा में हुई अनुसूचित जाति के छात्र की हत्या के संबंध में आज सैकड़ों लोगों ने एकत्रित होकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला राजस्थान में एक छात्र द्वारा विद्यालय में शिक्षक के मटके से एक छात्र को पानी पीने को लेकर हुए मारपीट के बाद एक किशोर की मौत के बाद बबाल खड़ा हो गया, जिसमें झांसी जिले के मोठ तहसील के अंतर्गत आने वाले तहसील क्षेत्र के सैकड़ों अनुसूचित जाति के लोग एकत्रित होकर मोठ तहसील जा पहुंचे, जहां युवा और लोगों ने जमकर तहसील प्रांगण में नारेबाजी की, उसके बाद उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए न्याय दिलाने कि मांग की, साथ ही मिट्टी के मटके को साथ में लेकर विरोध जताया, साथ ही मटके पर जाति है कि जाति नहीं, जैसे नारों को लेकर उन्होंने अपने विरोध का अनोखा प्रदर्शन किया, कृष्ण कुमार के मुताबिक दलितों वंचितों की महिलाओं एवं पिछड़ों के प्रति अत्याचार पर रोक लगाई जाए, हमारा देश आज स्वतंत्र हुए 75 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, फिर भी संविधानिक तौर पर तो स्वतंत्र है, परंतु फिर भी हमारे देश में आज भी मनुवादी विचारधारा की कुरीतियां जन्म ले रही है, आज भी छुआछूत, कुप्रथा मनुवाद का राज्य चल रहा है, ऐसी कुरीतियों पर तत्काल लगाम लगाई जाए, जिसके संबंध में ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा, साथ ही राजस्थान में हुई इस घटना की निंदा करते हुए न्याय दिलाने कि मांग की।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in