November 15, 2025
Breaking

भसनेह सहकारी समिति में किसानों का बिना खाद के कैसे होगा बेड़ापार घंटो लाइन में लगकर करना पड़ रहा इंतजार

 भसनेह सहकारी समिति में किसानों का बिना खाद के कैसे होगा बेड़ापार घंटो लाइन में लगकर करना पड़ रहा इंतजार

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)– भसनेह सहकारी समिति में किसानों का बिना खाद के कैसे होगा बेड़ापार घंटो लाइन में लगकर करना पड़ रहा इंतजार हाय हाय रे योगी सरकार मामला तहसील टहरौली के अंतर्गत आने वाली भसनेह गांव का है जहां पर किसानों को खाद लेने के लिए घंटो लाइन मैं लगने के बावजूद भी खाद नहीं मिलने पर किसान इस वर्ष कैसे रवि की फसल कि समय पर बुवाई कर पाएंगे अगर ऐसा ही यूं ही चलता रहा और भ्रष्ट अधिकारी खाद की कालाबाजारी करते रहे तो किसान दाने दाने को मजबूर हो जाएंगे आखिर क्यों प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी खाद की कालाबाजारी करने वाले अधिकारियों पर अंकुश नहीं लगा पा रहे इस तरह से खाद की कालाबाजारी से लगता है कि किसानों की दुर्दशा पर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले चुनावी नेता एवं बड़े बड़े अधिकारी भी खाद की कालाबाजारी में लिप्त हो सकते हैं।


खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए जब तक शासन प्रशासन अपनी नीद से जागेगा तब तक बुंदेलखंड का कोई ना कोई किसान आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेगा।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in