November 15, 2025
Breaking

भदरवारा में 4 लोगों ने एक व्यक्ति व उसके परिजनों के साथ मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्दों से किया अपमानित, पुलिस ने मामला दर्ज

 भदरवारा में 4 लोगों ने एक व्यक्ति व उसके परिजनों के साथ मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्दों से किया अपमानित, पुलिस ने मामला दर्ज

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–जानकारी के अनुसार ग्राम भदरवारा निवासी सन्तोष कुमार अहिरवार पुत्र रमेशचन्द अहिरवार मऊरानीपुर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया 5 अक्टूबर 2022 की शाम करीब 7 बजे अपने मकान के पास रोड पर खड़े थे। तभी गांव के ही रघुवीर पटेल, अशोक पटेल, हीरा पटेल एवं राजू पुत्रगण चन्द्रशेखर पटेल आये और बिना वजह अचानक गाली गलौज करते हुए लाठी डण्डो से मेरी व मेरे भाई दयाराम, पिता रमेशचन्द्र, माता जी गिरजा देवी एवं मेरी भाभी रोशनी की मारपीट करने लगे। विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। तथा उक्त लोग जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। कोतवाली पुलिस ने आज उक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 504, 506 एवं एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in