बलरामपुर में 2 विद्यालय बिना मान्यता के संचालित कर रहे इंटर तक कक्षाएं, प्रशासन और अभिभावकों को सरेआम कर रहे गुमराह

बलरामपुर/उत्तर प्रदेश:(गुलाम नबीकुरैशी)–– खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बलरामपुर से है जहां पर जनपद के 2 विद्यालय पार्वती देवी इंटर कॉलेज एवं आर.पी. ग्लोबल अकैडमी दसवीं तक मान्यता के बाद इंटर तक विद्यालय संचालित कर रहे हैं और विद्यालय संचालक छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं और अभिभावकों को लगातार रहे हैं।
दरअसल पूरा मामला जनपद मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर हरिहरगंज स्थित पार्वती देवी इंटर कॉलेज एवं आर.पी. ग्लोबल अकैडमी का है, जहां पर विद्यालय संचालक दसवीं तक मान्यता लेकर इंटर तक विद्यालय संचालित कर रहे हैं। तो बड़ी खबर हम आपको एफएम न्यूज़ के माध्यम से दिखा रहे हैं बलरामपुर से है जहां पर प्रशासन के नियमों को सरेआम ताक पर रखकर धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं और विद्यालय संचालक, बेखौफ इस कदर है कि प्रशासन के गाइडलाइन व मानक मान्यता को सरेआम चुनौती देकर प्रशासन व अभिभावकों के आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं। वहीं अगर हम विद्यालय की बात करें तो स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक मानक एवं योगिता से परे होने के बाद भी बच्चों को संबंधित विषयों की तालीम देकर उन्हें गुमराह कर रहे हैं । आश्चर्य की बात तो यह है कि जब जिला मुख्यालय से सटे स्कूलों का यह हाल है तो अन्य दूरदराज क्षेत्रों में संचालित बिना मान्यता के स्कूलों की क्या हाल होगी।
हालांकि इस पूरे मामले को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मीडिया के माध्यम से दोनों विद्यालय 11वीं एवं 12वीं की कक्षा संचालित होने की बात सामने आई है जबकि इनकी मान्यता माध्यमिक शिक्षा परिषद से दसवीं तक की ही है संबंधित विद्यालयों की जांच जल्द कराई जाएगी मानक एवं मान्यता से अधिक कक्षाओं का संचालन पर कार्रवाई की जाएगी नियम विरुद्ध स्कूल संचालन पर मान्यता भी निरस्त कर दी जाएगी। और इनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।