March 15, 2025

अजब-गजब मामला मां का इलाज कराने पुत्र सांप लेकर अस्पताल पहुंचा, खेत में सांप के काटने से महिला की बिगड़ी थी हालत

 अजब-गजब मामला मां का इलाज कराने पुत्र सांप लेकर अस्पताल पहुंचा, खेत में सांप के काटने से महिला की बिगड़ी थी हालत

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)- महोबा में एक अजब गजब मामला सामने आया है । खेत में काम कर रही महिला किसान को सांप ने काट लिया तो उसका पुत्र सांप को पॉलिथीन में डालकर महिला को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंच गया जहाँ सभी लोग हैरत में पड़ गए तो वहीं अस्पताल में तैनात डॉक्टर द्वारा महिला को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है ।

दरअसल आपको बता दें यह अजब गजब मामला जनपद के श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिजहरी गांव का है। जहाँ रहने वाले संजीव कुमार की 32 वर्ष की पत्नी रमा को सांप ने खेत में काम करने के दौरान डस लिया है। बताया जाता है कि रमा अपने खेत में मटर की फसल को उठाकर रख रही थी। इसी दौरान वहां बैठे सांप ने उसे काट लिया जिसके बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी वहीं चीख पुकार पर महिला खेत में ही अचेत हो गई। महिला किसान की चीख सुन आस पास के ग्रामीण और उसके परिजन इकठ्ठा हो गए। वहीँ मौके पर पहुंचे महिला के पुत्र निखिल ने पास में ही सांप को जाते देखा तो उसे पकड़कर पॉलीथिन में रख लिया। पॉलीथिन में सांप को लेकर महिला का पुत्र इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचा है। जहाँ उसने अपनी मां को इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराकर डॉक्टर को सांप दिखाते हुए इलाज करने के लिए कहा है। पॉलीथिन में सांप को देख मौजूद लोग भी हैरत में पड़ गए। महिला का पुत्र बताता है कि उसकी मां को खेत में काम करते समय सांप ने काट किया था उसकी मां का सही इलाज हो इस लिए सांप की पहचान हेतु ही वो सांप लेकर आया है। इस अजीबो गरीब मामले की चर्चा लोग कर रहे है।

इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर जीतेन्द्र कुमार बताते है कि महिला को उसके परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर आये थे जिसे सांप ने काटा है। उसके परिजन महिला को डसने वाले सांप को भी साथ लाये थे। अब महिला खतरे से बाहर है और उसका इलाज किया जा रहा है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in