March 15, 2025

मध्यप्रदेश में हुए भीषण सड़क हादसे में महोबा निवासी मां-बेटी सहित तीन की दर्दनाक मौत, पुत्र गंभीर रूप से घायल

 मध्यप्रदेश में हुए भीषण सड़क हादसे में महोबा निवासी मां-बेटी सहित तीन की दर्दनाक मौत, पुत्र गंभीर रूप से घायल

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–महोबा निवासी मां-बेटी सहित तीन लोगों की मध्य प्रदेश सीमा में हुए भीषण सड़क हादसे की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पुत्र की हालत गंभीर होने के चलते उसे मध्य प्रदेश के छतरपुर में ही इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । मां बेटी की मौत की खबर जब महोबा पहुँचते ही उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।

दरअसल आपको बता दें कि यह भीषण सड़क हादसा मध्य प्रदेश सीमा में हुआ है, जिसकी चपेट में आकर महोबा में रहने वाले 3 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है। बताया जाता है कि महोबा शहर के मिल्कीपुरा मोहल्ले में रहने वाले राजेश सेन की पत्नी 45 वर्षीय पत्नी गुड्डो अपने 20 वर्षीय पुत्र राहुल को साथ लेकर 9 माह की गर्भवती पुत्री पूजा की डिलीवरी कराने के लिए अपने पुत्र के साथ वैगनआर कार से जा रही थी। वैगनआर कार को महोबा में ही रहने वाला देवेंद्र चला रहा था। बताया जाता है कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जनपद की सीमा में आने वाले गरेला इलाके में वैगनआर कार चालक के सामने अचानक स्कॉर्पियो कार आ गई दोनों ही वहान इतने तेज थे कि दोनों ही वाहन सम्भल पाते इससे पहले ही आमने सामने टक्कर होने से भीषण सड़क हादसा हो गया। जिससे चीख पुकार मचने लगी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों ही वाहनों के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर मदद की गई तब तक महोबा निवासी तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।वैगनआर कार में सवार महोबा निवासी राजेश की पत्नी गुड्डो
उसकी 9 माह की गर्भवती पुत्री पूजा व कार चालक देवेंद्र सोनी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हुई है। जबकि 20 वर्षोंय पुत्र राहुल सेन गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे मध्यप्रदेश के छतरपुर में ही इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मध्यप्रदेश में भीषण सड़क हादसे की सुचना मिलते ही परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे है। जबकि तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम गढ़ी मलहरा इलाके में कराया जा रहा है। इस पूरे मामले को लेकर मध्य प्रदेश के जनपद छतरपुर के पुलिस कप्तान अमित सांगी ने बताया कि अभी भीषण सड़क हादसा था जिसमें महोबा के रहने वाले 3 लोगों की मौत हुई है जबकि दूसरे वाहन में सवार 4 अन्य घायल भी बताए जा रहे हैं। महोबा में जब यह खबर पहुंची कि एक ही परिवार की मां बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई और पुत्र गंभीर रूप से घायल है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in