March 15, 2025

शिक्षा मंत्री के गांव के करीब परिषदीय स्कूल में अध्यापकों ने छात्रों को बनाया बेलदार, वीडियो वायरल, बीएसए बोले सिर्फ देख रहे थे बच्चे

 शिक्षा मंत्री के गांव के करीब परिषदीय स्कूल में अध्यापकों ने छात्रों को बनाया बेलदार, वीडियो वायरल, बीएसए बोले सिर्फ देख रहे थे बच्चे

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)- अलीगढ़ में सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने आने वाले छात्रों से शिक्षा के नाम पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक बच्चों से साफ सफाई के साथ खाना बनाते की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर विभाग द्वारा कार्यवाही न होने से सरकारी विद्यालयों के अध्यापकों ने अब शिक्षा ग्रहण करने वाले मासूम छात्रों को बेलदार बना दिया, जिसकी वीडियो वायरल होने पर विभाग के आला अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं, इसी को लेकर अलीगढ़ में शिक्षा मंत्री के इलाके अतरौली के कन्या जूनियर हाईस्कूल में छात्रों से मौरंग छनवाने और मजदूरों के साथ उनसे काम कराने का मामला सामने आया है। इलाके लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया है, जिसके बाद यह मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले की शिकायत बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी की गई। हालांकि बीएसए ने पहले इस मामले को गलत बताया और कहा कि बच्चे सिर्फ खड़े होकर देख रहे थे। लेकिन वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने मामले की जांच बैठा दी है। अतरौली के बेसिक स्कूल का है वीडियो वायरल हो रहा वीडियो अतरौली तहसील के कन्या जूनियर हाईस्कूल कंपोजिट विद्यालय का है। वीडियो में स्कूल के अंदर सीमेंट, ईंट, मौरंग (बदरपुर) पड़ी नजर आ रही है। इसके साथ ही दो बच्चे स्कूली की यूनिफार्म में चलना पड़कर मौरंग छानते नजर आ रहे हैं। स्कूल के बाहर खड़े किसी व्यक्ति ने बच्चों से बाल श्रम कराते हुए का यह वीडियो बनाया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। अतरौली के इस विद्यालय में नाली निर्माण का काम कराया जा रहा है। शनिवार को बच्चों से काम कराया गया था, यह वीडियो इसी दौरान का बताया जा रहा है। बीएसए बोले, माममे की हो रही है जांच
बच्चों से काम कराए जाने के मामले में जब बीएसए सत्येंद्र ढ़ाका से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बच्चों से काम नहीं कराया जा रहा था। उनका कहना था कि स्कूल में नाली निर्माण का काम चल रहा था और बच्चे सर्फ खड़े होकर देख रहे थे। एबीएसए भी मौके पर पहुंचे थे। लेकिन वीडियो में स्कूल के दो बच्चे यूनिफार्म में काम करते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद बीएसए ने सारे मामले की जांच बैठाई है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in