अग्निपथ का असर, मैनपुरी के घिरोर में बस पर हुआ हमला

ड्रायवर की सूझबूझ से बड़ी घटना टली
घिरोर/मैनपुरी:–भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश मे अग्निपथ योजना लाने के बाद से युवाओ का कहर देखने को मिल रहा है। जहाँ सरकार अग्निपथ योजनाओ की तारीफ करके नही थक रही तो वही देश का युवा इस योजना के विरोध में कुछ भी करने को घूम रहा है। इसका ही कारण है कि देश मे विरोध प्रदर्शन हो रहे है तो कई जगह इन प्रदर्शनों ने हिंसक रूप भी ले लिया।
इन घटना क्रमो के चलते कल 18 जून को शनिवार के दिन घिरोर में रोडवेज बस पर युवकों ने किया पथराव जिसमे बस के चालक की तरफ का टूटा शीशा। घटना के बाद से बस में मौजूद सवारियों में दिखा डर का माहौल। आनन-फानन में बस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए घटनास्थल से बचाकर निकली बस। कुछ दूर रोककर डायल 112 पुलिस को दी सूचना। सूचना पा कर घटनास्थल पर दौड़ी घिरोर पुलिस।
दरहसल मामला मैनपुरी के घिरोर का है जहा कुछ युवाओ द्वारा अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए गाज़ीपुर डिपो बस पर हमला कर दिया जो घिरोर होती हुई शिकोहाबाद जा रही थी। पत्थर सामने से चलने के कारण ड्राइवर की साइड का शीशा टूट गया और बस अनियंत्रित हो गई परन्तु ड्रायवर ने बस को नियंत्रित कर लिया जिससे दर्जनों सवारीयो के साथ बड़ी घटना होने से बच गई। बस ड्राइवर की सूझबूझ के कारण बस को ड्राइवर घटना स्थल से बचा कर कुछ दूर ले गया जहाँ से उसने 112 पर सूचना दी। पुलिस को सूचना मिलते ही चारो तरफ हड़कम्प मच गया और तुरंत घिरोर स्पेक्टर मौके पर पहुचे। जिसके बाद अला अधिकारी मौके का मुआयना करने पहुच गए।
क्या कहना है अधिकारियों का
तो वही सीओ संजय कुमार वर्मा ने बताया कि गाज़ीपुर बस डिपो घिरोर हो कर शिकोहाबाद जा रही थी। जिस पर युवक द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। जिसकी छानबीन की जा रही है जांच पूरी होते ही उचित कार्यवाही की जाएगी। इस घटना में बस का सामने का शीशा टूट गया है, किसी सवारी या ड्रायवर को चोट नही आई है।
सवारियों ने क्या कुछ बताया
बस पे सवार सवारियों में डर का माहौल साफ देखने को मिल रहा था। तो वही ड्रायवर की तारीफ करते हुए बोले कि बस ड्राइवर की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। यह बस घिरोर पे जैसे ही पहुची तो किसी ने पत्थर मारा जिससे आगे ड्राइवर साइड का शीशा टूट गया और बस अनियंत्रित हुई अपरन्तु ड्रायवर ने समाल ली। कुछ दूर आ कर बस रोक कर पुलिस को सूचना दी।