September 19, 2025
Breaking

कुंड की सफाई नहीं कराई गई तो नहीं होगा प्रतिमाओं का विसर्जन

 कुंड की सफाई नहीं कराई गई तो नहीं होगा प्रतिमाओं का विसर्जन

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन को महज 48 घंटे बचे हैं, लेकिन प्रतिमाओं के विसर्जन स्थल ऐतिहासिक लक्ष्मी तालाब के कुंड की सफाई के नाम पर हुई औपचारिकता ने अब विसर्जन पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। दुर्गा उत्सव महासमिति के शोभा यात्रा संयोजक पियूष रावत के अनुसार पूर्व में जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर इस कुंड में व्याप्त गंदगी के बारे में अवगत कराया गया था। जिलाधिकारी ने इस कुंड की तत्काल सफाई कराए जाने के निर्देश दिए थे, लेकिन नगर निगम ने सफाई के नाम पर महज औपचारिकता निभाई। कुंड का केवल पानी साफ किया गया, जबकि कुंड में व्याप्त मलवा तथा प्रतिमाओं को बनाने में प्रयुक्त होने वाले लकड़ी के पटिये तथा कीलें वहीं छोड़ दी गई। इस बात का खुलासा उस समय हुआ, जब श्री दुर्गा उत्सव महासमिति के महामंत्री अपने अन्य पदाधिकारियों मुकेश अग्रवाल आदि के साथ कुंड का अवलोकन करने के लिए पहुंचे। इस कुंड में स्नान कर रहे बालकों में लकी ने बताया कि गहराई में जाने पर पैरों में कीलें घुस रही हैं। इन बच्चों ने गोते लगाकर अंदर से पटिया तथा गिलाव आदि निकालकर भी दिखाया। इस स्थिति को देखते हुए श्री दुर्गा उत्सव महासमिति ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के अंदर कुंड की गहराई से सफाई नहीं की गई तो प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं किया जाएगा।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in