August 9, 2025

झांसी के बेहतर घाट पर के सी कंस्ट्रक्शन द्वारा बालू का अवैध तरीके से खनन बदस्तूर जारी

 झांसी के बेहतर घाट पर के सी कंस्ट्रक्शन द्वारा बालू का अवैध तरीके से खनन बदस्तूर जारी

गरौठा झांसी:(संवाददाता सुनील जैन)–

झांसी के बेहतर घाट पर के सी कंस्ट्रक्शन द्वारा बालू का अवैध तरीके से खनन बदस्तूर जारी
बेतवा नदी पर बने कोटरा घाट पुल के अस्तित्व पर मंडरा रहा खतरा

झांसी जिले के अंतर्गत आने वाले बेहतर घाट में ओवर लोड ट्रको की लगी लम्बी लाइन

बेतवा नदी के बेहतर घाट पर अवैध लोडिंग ट्रकों की मुख्य मार्ग पर लगी लंबी लाइन दे रही दुर्घटना को आमंत्रण

बिना रॉयल्टी, बिना कांटे की तौल के ट्रकों को निकाला जा रहा ।

बिना नंबरों की गाडिया एवँ ओवरलोडिंग ट्रकों की लगी कतारे

ओवरलोड ट्रक पुल के ऊपर कतारों में खड़े साफ साफ दिखाई दे रहे है

बेहतर घाट पर प्रतिबंधित बड़ी बड़ी मशीनों द्वारा बेतवा नदी का सीना चीरकर निकाली जा रही बालू

बेतवा नदी पर बने पुल से सटे हुए क्षेत्र में किया जा रहा है नियमो के विपरीत खनन

बेहतर घाट पर अवैध खनन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ।

के सी कंट्रक्शन द्वारा ओवरलोड एवँ एन आर पर ट्रक भरकर राजस्व को लाखों रुपये की पहुचाई जा रही क्षति ।

ठेकेदार द्वारा दबंगई से नदी की धारा रोककर बना दिए कई रास्ते

के सी कंट्रक्शन द्वारा लगाया जा रहा खनन विभाग को चूना ।

एरच थाना छेत्र में अवेध तरीके से खनन बदस्तूर जारी
प्रशासनिक अधिकारी बने मूक दर्शक

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in