चौकी इंचार्ज के संरक्षण में फल फूल रहा है अवैध जुए का कारोबार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

शमसाबाद/फर्रुखाबाद:(विशाल शर्मा)–चौकी प्रभारी फैजबाग तथा शमशाबाद थाना पुलिस केसंरक्षण में शमशाबाद क्षेत्र में फल फ़ूल हो रहा है हजारो लाखों के जुये का खेल पुलिस प्रशासन खबर के बावजूद बे खबर क्षेत्र में सज रहे जुआरियों के फड़ो को देख ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर उठाए सवाल कहा पुलिस प्रशासन का रवैया अगर ऐसा ही चलता रहा तो गरीबों के घर के घर उजड़ जाएंगे ।
जानकारी के अनुसार शमसाबाद क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते जुआरियों की दुकानें सज रही हैं पर जुआरियों द्वारा हजारों लाखों रुपए क दाव लगाए जा रहे हैं हजारों लाखों रुपए की हार जीत के दाव में जिन्हें हार मिली बे हार से निजात पाने के लिए दांव पर दांव लगा रहे हैं मालूम रहे शमसाबाद क्षेत्र के ग्रामीण इलाको में आज कल जुआरी हजारों लाखों रुपए का दांव लगाकर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं सूत्रों के मुताबिक जिन स्थानों पर फड़ सजाए जा रहे हैं उन स्थानों पर जुआरियों के खासमखास आने जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर नजर रखकर पल-पल की खबर देते हैं जब कोई खतरा महसूस होता है तो यही से खासम ख़ास मुखिया को खबर देते हैं कोई बहा तक पहुंचे इससे पहले जुआरी फरार हो जाते हैं ग्रामीणों की माने तो बताया जा रहा है।
एक लंबे समय से क्षेत्र में जुआरियो के फड़ सजाए जा रहे हैं ऐसे तमाम लोग हैं जो गरीबी के साए में रहकर मेहनत मजदूरी के जरिए घर परिवार चलाते हैं मगर बो भी इस जुए के खेल में बर्बाद हो रहे है अफ़सोस खुशहाली का सपना देखते देखते लोग कब गरीबी के कर्ज में डूब जाते हैं पता ही नहीं चलता ऐसे लोगों के घरों पर आए दिन लड़ाई झगड़ा मारपीट का माहौल देखा जा रहा है स्थानीय लोगों का कहना है शमशाबाद क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से आए जुआरियों के फड़ जो पुलिस की मेहरबानियो की क्षत्रछाया में सज रहे हैं जहां हर दिन हजारों लाखों रुपए का आदान-प्रदान होता है सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र में सज रहे जुए के अवैध फड़ो में पुलिस प्रशासन की बड़ी भूमिका है लोगों में यहां तक चर्चाएं हैं।
शमशाबाद में थाने का एक दीवान तथा फैजबाग चौकी इंचार्ज के संरक्षण में जुए का कार्य जारी हैं लेकिन सोशल मीडिया पर जुए का वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई जब से फैजबाग चौकी का चार्ज चौकी इंचार्ज ने संभाला है ।
तब से लगातार अवैध कारोबार फल-फूल रहा है लोगों का कहना है यदि पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई नहीं की तो बो दिन दूर नही जब गरीबों के घर मकान खेत खलिहान माफियाओ के कब्जे में होंगे सूत्रों के मुताबिक इस क्षेत्र में ऐसे तमाम लोग हैं जो जुआरियो के शिकार होकर अपना सब कुछ गवा चुके हैं ,बस प्रसासिक अधिकारियों की कार्यबाही का लोगो को इंतजार है।