जिले में नहीं थम रहा है संरक्षित वन्य क्षेत्र से अवैध कटान,

बलरामपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता गुलाम नबी कुरैशी); जिले में नहीं थम रहा है संरक्षित वन्य क्षेत्र से अवैध कटान,कटान करके सागवान के 12 बोटा जंगल में छोड़ कर भागे वन माफिया,बरहवा और बनकटवा वन्य रेंज से यह तस्वीरें आम,सैंकड़ों हरे पेड़ों को काटकर अपनी जेब भर रहे हैं लकड़ी माफिया,स्थानीय लोगों के विरोध के बाद भी नहीं थम रहा है वन क्षेत्र से अवैध कटान,जिले के 450 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैला है सुहेलदेव वन्य जीव अभ्यारण्य,जिले के हर्रैया सतघरवा थाना क्षत्र का बताया जा रहा है वीडियो।