August 8, 2025

अफवाहों पर ध्यान न दे,सोशल मीडिया पर उत्तेजक पोस्टों पर कतई विश्वास न करें

 अफवाहों पर ध्यान न दे,सोशल मीडिया पर उत्तेजक पोस्टों पर कतई विश्वास न करें

भोगांव /मैनपुरी:– बुधवार को कोतवाली में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कस्बा के गणमान्य लोगों व्यापारी एवं धर्मगुरुओ ने बढ़चढ़ भाग लिया।

उपजिलाधिकारी कुलदेव सिंह ने कहा कि नगर के तमाम इलाकों में दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किए जाने से नाला-नालियों की ठीक से सफाई न होने से पानी निकासी अवरुद्ध हो रही है। अतिक्रमण की वजह से सड़क संकरी होने से आएदिन आवागमन करने वालों को जाम की समस्या झेलना पड़ती है। कहा कि नगर की सड़कों पर भारी संख्या में ई-रिक्शा दौड़ रहे हैं। चालकों द्वारा वाहन को सड़क पर ही बेतरतीब ढंग से खड़ा किए जाने से भी आवागमन में अवरोध उत्पन्न हो रहा है। कहा कि जिन दुकानदारों ने मार्गों पर अतिक्रमण किया है, वह स्वतः उसे हटा लें, ऐसा न करने पर अभियान चलाकर उक्त अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

दुकानदार यदि स्वतः अतिक्रमण हटा लेंगे तो उनका नुकसान नहीं होगा, लेकिन प्रशासन हटाएगा तो शायद उन्हें नुकसान सहना पड़ेगा। व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष नितिन उमेश वर्मा ने एसडीएम की बातों पर सहमती जताते हुए कहा कि दुकानदारों के हित को देखते हुए आप जो भी कार्रवाई करेंगे व्यापार मंडल विरोध नहीं करेगा, लेकिन इस बात का ध्यान रखा जाए कि किसी भी व्यापारी का कोई भी अहित न हो, और उन्होंने कहा व्यापार मंडल प्रशासन का अतिक्रमण हटाने में पूरा सहयोग करेगा।

वही क्षेत्राधिकारी चंद्रकेश ने कहा कि अफवाहों पर कतई ध्यान न दे। अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है। पुलिस उन पर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाएगी। छोटी छोटी घटनाओ की सूचना तत्काल पुलिस को दें। जिससे किसी भी तरह का कोई बड़ा विवाद उत्पन्न न हो सके। सार्वजनिक स्थान पर कोई भी कार्यक्रम आयोजित नही किया जाएगा। बिना अनुमति के कोई भी शोभायात्रा एवं जुलूस नही निकाला जाएगा। सोशल मीडिया पर अवांछनीय एवं उत्तेजक पोस्टों पर बिना पुष्टि के कतई विश्वास न करें और बहकाबे में आकर कोई गलत कृत्य न करें। सोशल मीडिया का प्रयोग बहुत ही सोच समझ कर करे।

और उन्होंने कहा अराजकता फैलाने वालों को पुलिस चिन्हित कर रही है। किसी भी प्रकार की कोई भी संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। 

इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र बहादुर सिंह, सुरेंद सिंह शंखवार, जामा मस्जिद सदर शकील खान उर्फ फूलमिया, जामा मस्जिद इमाम खालिद रजा नूरी, व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष नितिन उमेश वर्मा , शिव शंकर वर्मा, गौतम कठेरिया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in