March 15, 2025

माहौल खराब करने की कोशिश की तो बख्शा नहीं जाएगा= डीआईजी

 माहौल खराब करने की कोशिश की तो बख्शा नहीं जाएगा= डीआईजी

डीआईजी और एसपी ने की शांति समिति की बैठक

कासगंज:(जुम्मन कुरैशी)-कासगंज जनपद की गंजडुंडवारा कोतवाली परिसर में आज डीआईजी दीपक कुमार एवं एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी आरके तिवारी व एसएचओ अनूप कुमार भारतीय एवं नगर के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

आपको बतादें कि बैठक के दौरान डीआईजी ने लोगों से नगर में शांति का माहौल बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति भड़काऊ पोस्ट या माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। चाहे वो किसी जाति या किसी धर्म का हो किसी को नहीं बख्शा जाएगा। वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी दादा रवींद्र ने भी लोगों से शांति सौहार्द एवं भाई चारा बनाए रखने को कहा और नगर की जनता की ओर से पुलिस प्रशासन को नगर में शांति का माहौल बनाए रखने का पूर्ण भरोसा दिलाया। इस दौरान नगर एवं आसपास क्षेत्र के धर्म गुरु एवं संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

Bureau