March 15, 2025

मुकदमे में फैसला ना किया तो झोपड़ी में आग लगा दी

 मुकदमे में फैसला ना किया तो झोपड़ी में आग लगा दी


बिजनौर:(आसिफ मंसूरी)–बिजनौर के चांदपुर में दबंगों का बोलबाला। पीड़िता ने चल रहे मुकदमें में फैसला नहीं किया तो उसकी झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया । पीड़िता की सूचना पर पीआरवी सिपाहियों ने रात में पहुंच कर आग बुझाई । पीड़िता ने पुलिस क्षेत्राधिकारी के नाम दिए शिकायती पत्र में ग्राम प्रधान सहित पांच लोगों को नामजद करते हुए विवेचक पर भी आरोपियों से हमसाज होने का आरोप लगाया है ।

दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र का है जहां थाना क्षेत्र के गांव हीमपुर बुजुर्ग में एक गरीब की झोपड़ी में दबंगों द्वारा आग लगाने का मामला प्रकाश में आया है । महिला गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है ओर दूसरे की जमीन पर झोपड़ी डालकर रह रही है । आरोप है कि 10 व 11 जून की रात को उसकी झोपड़ी में दबंगों द्वारा आग लगा दी गई । जिससे उसका काफी सामान भी जल गया है ।पीड़िता का आरोप है कि 10 तारीख को लगभग 5:00 बजे ग्राम प्रधान अली वारिस,रहमान, सलमान, भूरे , सरफराज उसके घर आएं और उसपर पिछले चल रहे है 1 मुकदमे में फैसला करने का दबाव बनाने लगे।

पीड़िता ने फैसला करने से साफ इनकर कर दिया तो उसके घर की झोपड़ी में रात में लगभग 2:00 के समय आग लगा दी गई जिससे महिला खुले आसमान में रहने को मजबूर है साथ ही पीड़िता का आरोप है कि पहले से उसका एक मुकदमा आरोपियों से चल रहा है जिसको लेकर विवेचक विनोद कुमार भी उस पर फैसला करने का दबाव बना रहे हैं और विवेचक सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने फोन पर उसको फैसला न करने पर जेल भेजने की धमकी भी दी है पीड़िता ने विवेचक सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार पर आरोपियों से हम साज होने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक बिजनौर ,पुलिस क्षेत्राधिकारी चांदपुर, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग, पुलिस महानिदेशक मंडल मुरादाबाद ,अध्यक्ष महिला आयोग उत्तर प्रदेश से भी शिकायत कर चुकी है। देखा जाए तो पीड़िता इंसाफ पाने के लिए जगह-जगह पुलिस अधिकारियों और मानवाधिकार आयोग से गुहार लगा रही है।

Bureau