जनपद में जहरीली, अवैध शराब की बिक्री हुयी तो सम्बन्धित निरीक्षक, थानाध्यक्ष होंगे जिम्मेदार:– जिलाधिकारी

भोगांव गिहार काॅलौनी के साथ-साथ अवैध शराब के लिए बदनाम ग्रामों में निरतंर निरोधात्मक कायर्वाही की जाये, संलिप्तों के विरूद्ध कठोरतम कायर्वाही हो-अविनाश
मैनपुरी /उत्तर प्रदेश:- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने आबकारी विभाग के प्रवतर्न कार्यो की समीक्षा के दौरान सख्त लहजे में कहा कि यदि जनपद के किसी भी क्षेत्र में जहरीली, अवैध शराब की बिक्री हुई तो सीधे तौर पर क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक, संबंधित थाने के थानाध्यक्ष जिम्मेदार होंगे। जनपद में अभी भोगांव, बेवर, किशनी, कुरावली क्षेत्र में अवैध शराब की शिकायतें मिल रही है। खासतौर पर भोगांव गिहार कॉलोनी से इस प्रकार की शिकायतें संज्ञान में आ रही हैं।
आबकारी विभाग के अधिकारी, संबंधित थानाध्यक्ष, प्रभारी निरीक्षक प्रतिदिन अभियान चलाएं। अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कायर्वाही की जाए। उन्होने कहा कि जनपद में कहीं भी जहरीला शराब के सेवन से कोई घटना घटित न हो सुनिश्चित किया जाए। शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-272 के अंतगर्त कायर्वाही की जाए। पूरे जनपद में पुलिस, आबकारी विभाग संयुक्त रुप से चेकिंग अभियान चलाएं। जहां-जहां अनाधिकृत भट्टियां मिले, उन्हें नष्ट कर उन क्षेत्रों को चिन्हित कर नियमित निरोधात्मक कायर्वाही की जाए।
श्री सिंह ने अधिशासी अधिकारियों से कहा कि चेकिंग के दौरान आबकारी विभाग को जहां भी जेसीबी की आवश्यकता हो। संबंधित अधिशासी अधिकारी तत्काल जेसीबी उपलब्ध कराएं ताकि भट्टियों, अन्य सामग्री को नष्ट किया जा सके।
उन्होने कहा कि शासन अवैध शराब के सेवन के प्रचलन को रोकने के लिए गम्भीर है। किसी भी दशा में अवैध शराब की बिक्री, निमार्ण, री-पैकेजिंग तथा भण्डारण न हो। उन्होने जिला आबकारी अधिकारी को निदेर्शित करते हुये कहा कि किसी भी ठेके पर किसी भी दशा में अवैध शराब की बिक्री न हो। सभी शराब व्यवसायी अपनी शराब की दुकानों पर कार्य कर रहे सभी सैल्समैनों पर पैनी नजर रखें। सेल्समैनों द्वारा अवैध शराब की विक्री, ओवरेटिंग होने, अन्य प्रकार की गडबडी पाये जाने पर सम्बन्धित अनुज्ञापी के विरूद्व वैधानिक कायर्वाही की जाये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी.पी. सिंह, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, करहल, घिरोर, कुरावली, नवोदिता शर्मा, कुलदेव, सत्येन्द्र सिंह, शिव नारायण,युगान्तर त्रिपाठी, समस्त क्षेत्राधिकारी, जिलाआबकारी अधिकारी दिनेश कुमार, समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।