August 13, 2025

अधिवक्ताओं पर दर्ज झूठा मुकदमा खत्म नहीं किया तो होगा आंदोलन

 अधिवक्ताओं पर दर्ज झूठा मुकदमा खत्म नहीं किया तो होगा आंदोलन

झाँसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)– में आज जिला अधिवक्ता संघ झाँसी का एक प्रतिनिधि मण्डल वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी से मिला और ज्ञापन भेट कर पांच अधिवक्ताओं अकबरी बेगम एड0, याकूब अहमद मंसूरी एड0, नूर अहमद मंसूरी एड0 व उनके दो अधिवक्ता पुत्रों के विरूद्ध थाना कोतवाली झाँसी में दिनांक 15-02-2023 को पंजीकृत कराये गये झूठा मुकदमा को खत्म कराने की मांग की और बताया कि जो मुकदमा पंजीकृत कराया गया है उसमें कथित घटना दिनांक 25-12-2022 समय करीब 8 बजे रात की दर्शायी है। उस समय नामित व्यक्ति अपने घर पर मौजूद थे जिनकी सी०सी०टी०वी० फुटेज मौजूद है और कथित घटना स्थल की भी सी०सी०टी०वी० फुटेज मौजूद है। प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि निष्पक्ष जांच कराकर यदि झूठे मुकदमें को तीन दिन के अंदर खत्म नहीं कराया जाता तो अधिवक्ता आंदोलन के लिये बाध्य होंगे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in