दस वर्षों से अधूरे पड़े पुल का निर्माण यदि समय रहते हो गया होता तो ना होती इतनी बड़ी अनहोनी : हेमलता पटेल

अतिशीघ्र हो पुल निर्माण अन्यथा की स्थिति में होगा ब्रहद आंदोलन : हेमलता पटेल
नाव दुर्घटना स्थल पर पहुँची हेमलता पटेल,पीड़ित परिजनों से मिल हर कदम साथ रहने का दिलाया भरोसा,दी सांत्वना
फतेहपुर /उत्तर प्रदेश:(बबलू सिंह)– बाँदा यमुना पट्टी में हुए बेहद दर्दनाक नाव हादसे में शनिवार को गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल संगठन पदाधिकारियो के साथ घटनास्थल रामनगर कौहन जरौली घाट पर पहुँची | जहाँ उपस्थित जन समुदाय व अपनों की तलाश में बैठे पीड़ित परिजनों से मिलीं एवं प्रशासन द्वारा मौके पर किये जा रहे राहत व बचाव कार्यों की वास्तविक स्थिति से अवगत हुईं | अध्यक्ष हेमलता पटेल से स्थानीय लोगों नें दस वर्षों से निर्माणाधीन आधे अधूरे पड़े पुल की ब्यथा बताई | ग्राम रामनगर कौहन में मृतका राजरानी के पारिवारीजनों से मिली व सांत्वना देते हुए हर संभव मदद व हर परिस्थिति में साथ रहने का भरोसा दिलाया | अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा कि 10 वर्षों से आधे अधूरे पड़े इस पुल का यदि समय रहते निर्माण हो गया होता तो इतनी बड़ी अनहोनी टल सकती थी अतः सरकार से यह पुरजोर मांग है कि अतिशीघ्र पुल निर्माण कराया जाये अन्यथा कि स्थिति में स्थानीय लोगों के साथ मिलकर गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक बृहद आंदोलन करेगा उन्होंने यह भी कहा कि मृतकों व प्रभावित पीड़ित परिवारी जनों के स्पष्ट आंकड़े प्राप्त करते हुए सभी को आर्थिक सहायता दी जाये इस दौरान अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ जिलाध्यक्ष सरला सिंह, तहसील अध्यक्ष राजरानी, रामश्री, सुमन, प्रिया, सीमा सिंह आदि लोग रहीं |