November 15, 2025
Breaking

विधुत चोरी करी तो होगी सख्त कार्यवाही :– पीयूष शुक्ला

 विधुत चोरी करी तो होगी सख्त कार्यवाही :– पीयूष शुक्ला

कुरावली भ्रमण पर निकले एस डी ओ

कुरावली/मैनपुरी:–विधुत घर में नए एस डी ओ पीयूष शुक्ला ने 9 जुलाई शनिवार को कार्यभार सभाल लिया है। जिसके बाद से एस डी ओ एक्शन मोड में दिख रहे है। युवा का अधिकारी के पद पे बैठना इस लिए और प्रभाव डालता है कि क्षेत्र में भृमण कसरत से चलता रहता है। कभी प्रातः तो कभी तप्ती धूप दुपहर में बकायदारों और विधुत चोरो को पकड़ने में लगे रहते है। जिससे नगर के विधुत चोरो में डर का माहौल दिख रहा है।
आपको बताते चले कि कुरावली में आज फिर एस डी ओ पीयूष शुक्ला और जे ई कन्नौजिया ने विधुत टीम के संग मोहल्ला सराय से कानून गोआन में बकायदारों और विधुत चोरी को लेकर अभ्यांन चलाया। पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर क्षेत्र की स्थिति जानी और बकायदारों को चिन्हित कर बकाया बिल जल्द जमा कराने के आदेश देते हुए कार्यवाही की चेतावनी दी।

क्या कहा एस डी ओ पीयूष शुक्ला ने

पीयूष शुक्ला कुरावली एस डी ओ ने कहा कि कुरावली क्षेत्र का भ्रमण किया है विधुत उपभोक्ताओ की ओर से किसी प्रकार की कोई चोरी नही देखने को मिली है। यदि विधुत चोरी पकड़ी जाती है तो सरकार की मंशा के अनुसार विधुत चोरो पर सख्त से सख्त कार्यवाही होगी। जिसके बाद बोले कुरावली विधुत उपभोक्ता विधुत चोरी के बारे में सोचे भी नही यदि विधुत चोरी करते पकड़े गए तो सख्त कार्यवाही के लिए तैयार रहे किसी भी प्रकार की शिफारिश नही चलेगी सिर्फ कार्यवाही होगी। तो वही बकायदारों को भी चेताया कि अपना अपना बकाया जल्द जमा करा दे, नही तो उनके भी खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।

Bureau