भक्ति सच्ची श्रद्धा भाव से हो तो उम्र मायने नहीं रखती

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– के भक्ति सच्ची श्रद्धा भाव से हो तो उम्र मायने नहीं रखती*झांसी के नंदनपुरा नारायण गार्डन के सामने सच्ची और श्रद्धाभान भक्ति देखने का नजारा मिलाझांसी के नंदनपुरा में रहने वाली 78 साल की वृद्ध महिला श्रीमती शारदा देवी द्वारा 29 सालों से उनके निवास पर मां भगवती के जवारे की स्थापना की जाती है इतनी उम्र होने के बाद भी पूरी श्रद्धा भाव से यह माताजी सेवा करती चली आ रही हैं लोगों का कहना है कि वह 9 दिन का व्रत रखती हैं एवं 9 दिन तक जमीन पर ही सोती होती हैं इसीलिए कहते हैं सच्ची श्रद्धा भाव के लिए उम्र मायने नहीं रखती आज पंचमी के दिन उनके यहां छोटी आरती का आयोजन किया गया जिसमें पुरुष गायन मंडली द्वारा कार्यक्रम संपन्न किया गया शारदा देवी जी के पुत्रों का कहना है कि उनकी मां जो परंपरा से करती चली आ रही हैं उनके द्वारा इस परंपरा को आगे बढ़ाया जाएगा