September 19, 2025
Breaking

चार दिन से गायब था पति, पत्नी ने कुएं से जिंदा खोज निकाला

 चार दिन से गायब था पति, पत्नी ने कुएं से जिंदा खोज निकाला

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)– अलीगढ़ में चार दिन से गायब पति को पत्नी ने सकुशल कुएं से जिंदा खोज निकाला. दरअसल 4 दिन पहले हाथरस जिले के हसायन के रहने वाले योगेंद्र यादव ट्रक ड्राइवर है और अचानक गायब हो गए. जब कुए से पत्नी ने उन्हें ढूंढ निकाला तो सारी कहानी सामने आई. पति के जिंदा मिलने पर लोगों को सावित्री और सत्यवान की कहानी याद आ गई. जिला हाथरस के आशाएं इलाके के रहने वाले योगेंद्र यादव पैसे से ट्रक ड्राइवर है योगेंद्र के अनुसार 3 दिन पहले रात को बालू से लदा ट्रक लेकर अलीगढ़ के छर्रा इलाके में आया था रात को होटल में खाना खाया और शराब पी जिससे योगेंद्र पर नशा हावी हो गया वही 1 दिसंबर को रात में ही वह मूत्र विसर्जन करने के लिए दीवार के सहारे गए तो वही कुएं में गिर गए जब योगेंद्र सुबह गाड़ी पर नहीं पहुंचे तो उसके साथी उसे आसपास कई जगह तलाश करने लगे लेकिन योगेंद्र का कोई पता नहीं चला वही योगेंद्र के परिवार को सूचना मिली तो वह भी उसकी खोजबीन करने लगे योगेंद्र को तलाशते हुए पत्नी श्रद्धा अलीगढ़ के छर्रा इलाके में आ पहुंची. वही ट्रक मालिक संदीप यादव भी योगेंद्र को तलाश किया, लेकिन उसे भी योगेंद्र का कोई पता नहीं चला. ट्रक मालिक संदीप भी छर्रा इलाके में आ गया. वहीं योगेंद्र को ढूंढने के बाद थक हार कर बैठ गए. पत्नी जब छर्रा में होटल के आसपास इलाकों में अपने पति को तलाश करने लगी. पति योगेंद्र को ढूंढते हुए वह कुएं के पास पहुंच गई. जब कुए के अंदर पत्नी ने झांका तो उसे अपने हाथों से बुने हुए स्वेटर दिखाई दिया. वही स्वेटर की मदद से ही पत्नी ने पति योगेंद्र को पहचान लिया. आसपास मौजूद लोगों की मदद से बेहोशी की हालत में योगेंद्र को कुएं से बाहर निकाला गया. योगेंद्र को छर्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इस दौरान पति को जिंदा ढूंढ निकालने वाली पत्नी के किस्से चारों तरफ फैल गए. पति और पत्नी को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. कुएं में चार दिन से गिरे योगेंद्र को जिंदा ढूंढ निकलने की घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।.

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in