March 15, 2025

पति ने पत्नी की निमर्म हत्या कर मौत के घाट उतार दिया

 पति ने पत्नी की निमर्म हत्या कर मौत के घाट उतार दिया

बिजनौर:(आसिफ़ मंसूरी)- बिजनौर के थाना धामपुर क्षेत्र के गांव में एक पति ने पत्नी की निमर्म हत्या कर मौत के घाट उतार दिया। आरोप है कि पति ने शुक्रवार की दोपहर पत्नी को चारपाई बांधकर उसका गला रैत डाला। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। दिन दहाडे पत्नी की हत्या से गांव व उसके आस पास के इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की बावत परिजनों से जानकारी कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।


क्षेत्र के गांव उमरपुर बांगर निवासी राजपाल सिंह ने बताया कि उन्होने अपनी बेटी रश्मि 21 वर्ष का विवाह करीब छह माह पहले मुज्जफर नगर निवासी सुमित पुत्र लोकेंद्र सिंह दतियाना से किया था। उन्होने बताया कि शादी के बाद से ही आरोपी पति कम दहेज लाने को लेकर उसे तंग कर रहा था। आए दिन आरोपी रश्मि के साथ मारपीट करता रहता था। जब रश्मि ने मामले की शिकायत उनसे की तो उन्हें दोनों को समझाने बुझाने के लिए गुरूवार को घर बुलाया।

बताया कि सुमित को समझाते हुए बेटी के साथ प्रेम के साथ मेल जोल से रहने की हिदायत दी। लेकिन उसके समझ में कुछ नहीं आया। शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे जब रश्मि की आवाज नहीं आयी तो उन्हें शक हुआ। अंदर जाकर देखा तो वह चारपाई पर अचैत हालत में पडी मिली। उसके दोनों पैर दुपटटे से बंधे थे और गला किसी धारदार हथियार से रेत रखा था। चारपाई के नीचे खून बहता देख परिजनों को होश उड गए।

घटना के बाद परिजनों के रौंगटे खडे हो गए। उन्होने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे सीओ अजय अग्रवाल, कोतवाल माधो सिंह बिष्ट ने परिजनों से घटना की बावत पूछताछ की। उन्होने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Bureau