August 10, 2025

पति ने शराब पी कर की पत्नी से मारपीट

 पति ने शराब पी कर की पत्नी से मारपीट

भोगांव/मैनपुरी:– नगर के मोहल्ला मोहम्मद सईद निवासी चंपा पत्नी रोशनलाल ने कहा कि शनिवार को प्रातः 10 बजे वह अपने घर पर थी। तभी उसका पुत्र अमित कुमार शराब के नशे में आया और पुत्र.बधु प्रियंका केा गाली गलौज करते हुये मारने पीटने लगा। जब उसने बीच बचाओं किया तो आरेापी ने उसे मारापीटा।

एक अन्य धटना में थाना क्षेत्र के ग्राम नगला मनसुख निवासी शशी पत्नी भूप सिंह ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि वीती रात्रि 7 बजे वह अपने घर पर थी तभी दरवाजे से निकलने के विवाद में गावं का ही मुकेश अपनी पत्नी रानी के साथ वहंा आया और गाली गलौज करते हुये उसे मारपीट कर घायल कर दिया।

एक अन्य घटना में नगला मंगली निवासी मुकेश बाबू पुत्र अनोखेलाल ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि शनिवार को अपराहन 12 बजे वह अपने खेत पर जा रहा था। जैसे ही गावं के जितेन्द्र कुमार पुत्र शैतान सिंह के घर के पास पहुंचा तभी पहले से घात लगाये वैठा जितेन्द्र व रूस्तम तथा ईलू ने उसे घेर लिया और गाली गालौज करते हुये मारपीट कर घायल कर दिया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in