राष्ट्रीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम चांदपुर को सौंपा

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता आसिफ़ मंसूरी)- राष्ट्रीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज चांदपुर तहसील प्रांगण में युवा प्रभारी पश्चिमीउत्तर प्रदेश डाक्टर गौतम सिंह के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम चांदपुर को सौंपा।
पूरा मामला बिजनौर के चांदपुर तहसील का है जहां पर आज राष्ट्रीय किसान यूनियन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवा प्रभारी डॉ गौतम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में किसान तहसील चांदपुर पहुंचे और किसानों की अनेक मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन एसडीएम चांदपुर को सौंपा । ज्ञापन में किसानो के गन्ने का रेट का मूल्य 450 रुपये किया जाए। किसानों के नलकूपों पर लगे विधुत मीटर न लगाए जाए व बिल माफ किये जायें। राष्ट्रीय किसान मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सभी समस्याओं को केंद्र सरकार व राज्य सरकार से तुरंत निस्तारण किए जाने की माग की है।