सैकड़ों ग्रामीणों ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार

बलरामपुर/उत्तर प्रदेश:(गुलाम नबी कुरैशी)–सैकड़ों ग्रामीणों ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार,भ्रष्टाचारी सरकारी खाद्यान्न विक्रेता पर कार्यवाही का किया मांग,सैकड़ों ग्रामीण सरकारी खाद्यान्न विक्रेता के खिलाफ हुए लामबं,सैकड़ों ग्रामीणों ने राशन कम देने का लगाया आरोप ,सैकड़ों ग्रामीण 50किलो मीटर की दूरी तयं कर पंहुचे थे कलेक्ट्रेट,बलरामपुर जिले के विकासखंड हरैया सतघरवा के ग्राम सभा महादेव बाकी का मामला।