August 14, 2025

समथर आगमन पर मुख्य अतिथि समाजसेवी संदीप सरावगी का सैकड़ों की संख्या में लोगों ने किया भव्य स्वागत

 समथर आगमन पर मुख्य अतिथि समाजसेवी संदीप सरावगी का सैकड़ों की संख्या में लोगों ने किया भव्य स्वागत

समथर आगमन पर मुख्य अतिथि समाजसेवी संदीप सरावगी का सैकड़ों की संख्या में लोगों ने किया भव्य स्वागत

डॉ. संदीप सरावगी के सानिध्य में संपन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह, सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सघर्ष सेवा समिति की शपथ ली

देश के प्रत्येक नागरिक का संघर्ष मेरा संघर्ष : डॉ. संदीप सरावगी

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तन आब्दी)–राष्ट्र सेवा, मातृ सेवा, गौ, गंगा, गायत्री, एवं हजारों बहनों के जीवन सुरक्षा का संकल्प लिए बुन्देलखण्ड गौरव वरिष्ठ समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों की चर्चा देश के प्रत्येक कोने में हो रही है समाजसेवी संदीप सरावगी ने देश के प्रत्येक व्यक्ति के संघर्ष को अपना संघर्ष मानकर संघर्ष सेवा समिति संस्था की स्थापना की। आज की युवा पीढ़ी के रोल मॉडल बन चुके समाजसेवी संदीप सरावगी के सेवा भाव से प्रेरित होकर अब तक हजारों लोगों ने संघर्ष सेवा समिति की सदस्यता ग्रहण की। इसी क्रम में समथर के ग्राम बड़ोखरी में संघर्ष सेवा समिति का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि समाजसेवी संदीप सरावगी का समथर नगर आगमन पर दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ नगर के विभिन्न चौराहों पर लोगों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। ग्राम बड़ोखरी पहुंचने पर राजेंद्र सिंह सेंगर (ग्राम प्रधान बड़ोखरी) एवं ग्रामवासियों द्वारा समाजसेवी संदीप सरावगी को पुष्पमाला पहनाकर मंच पर आसीन कराया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सैकड़ों लोगों को उद्बोधित करते हुए डॉ. संदीप सरावगी ने कहा की व्यक्तियों के संघर्षों को कम करने के लिए संघर्ष सेवा समिति की स्थापना की गई, जिसके माध्यम से लोगों की सेवा करने का कार्य किया जा रहा है। संघर्ष सेवा समिति राष्ट्र सेवा, गौ सेवा, मातृ सेवा का लिए सदैव तत्पर है। समाजसेवी संदीप सरावगी ने कहा की समाजसेवा के लिए में तन, मन, धन से समर्पित हूं। देश के प्रत्येक नागरिक का संघर्ष मेरा संघर्ष है। कार्यक्रम में किसान, जैविक खेती, सिंचाई सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। सैकड़ों लोगों को संघर्ष सेवा समिति की टी-शर्ट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के पश्चात समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी के कार्यों से प्रेरित होकर अवधेश सिंह चौहान (ठेकेदार), राघवेंद्र सिंह भदौरिया, जय भान सिंह चौहान, अनुज प्रताप सिंह, सोनू परिहार, रामजी परिहार, शिवम परिहार, योगेंद्र सेंगर, धर्मेंद्र सिंह सेंगर, सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने समाज सेवा के लिए संघर्ष सेवा समिति की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर संघर्ष सेवा समिति की ओर से जिला अध्यक्ष अजय राय, ऐश्वर्य सरावगी, नीरज गुप्ता, त्रिलोक कटारिया, राजीव कुमार, पवन गुप्ता, श्याम कृष्ण नीखरा, राजू सेन, संदीप नामदेव, महेंद्र रायकवार, राकेश अहिरवार आदि लोग मौजूद रहे। मंच का संचालन अभय प्रताप सिंह चौहान द्वारा किया गया। एवं आभार जय पाल अहिरवार (जिला पंचायत सदस्य) द्वारा किया गया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in