August 13, 2025

झाँसी के तहसील गरौठा अन्तर्गत ग्राम दुरखुरु निवासी सेकड़ौ दलितो ने अपनी रक्षा के लिए उपजिलाधिकारी गरौठा के यहाँ लगाई गुहार

 झाँसी के तहसील गरौठा अन्तर्गत ग्राम दुरखुरु निवासी सेकड़ौ दलितो ने अपनी रक्षा के लिए उपजिलाधिकारी गरौठा के यहाँ लगाई गुहार

गरीबो के अरमानों का गला घोंट कर हो रहा अवैध खनन

निजी भूमि के नाम पर विभागीय मेहरबानी से नदी से हो रहा जमकर अवैध खनन

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुनील जैन)- मामला जिला झाँसी के तहसील गरौठा अंतर्गत दुरखुरु का है जहाँ निजी भूमि पट्टे के नाम पर बड़ी बड़ी मशीनों से नदी में से धड़ल्ले से बालू का अवैध खनन किया जा रहा है!
नई बस्ती दुरखुरु दलित बस्ती है दलित बस्ती में रहने वाले दलित परिवार के सैकड़ों लोगों ने अतुल कुमार उपजिलाधिकारी गरौठा से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि खनन माफियाओं द्वारा दलित बस्ती के अंदर से तेज रफ्तार में बगैर रॉयल्टी के ओवरलोड ट्रक निकाले जा रहे हैं! जबकि इनका रास्ता बाहर से बना हुआ है बस्ती के अंदर से तेज रफ्तार ट्रकों के निकलने से वहां के निवासियों एवँ उनके बच्चों को जान-माल को खतरा है! ठेकेदार से शिकायत करने पर ठेकेदार के गुर्गो ने लोगों को दबंगई दिखाते हुए जातिसूचक शब्दों से संबोधित करते हुए गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी!


पीड़ित किसान मंटू राम ने बताया कि खनन माफियाओं ने उसके खेत को निजी स्वार्थ के खातिर जलमग्न कर दिया जिससे पूरी फसल खराब हो गयी और किसान का लाखों रुपए का नुकसान हो गया !


कुछ दिन पहलेखनन माफियाओं से पीड़ित सतीश सोनी के द्वारा भी शिकायत की गई थी कि खनन माफियाओं द्वारा उसके खेत पर कब्जा कर मशीनें लगा दी तथा खेत भी खोद डाला परन्तु कोई कार्यवाही नही होने से खनन माफियाओं के हौसले बुलन्द है !


हमारी टीम द्वारा मौके पर जाकर रियल्टी चेक करने पर पता चला कि बगैर कैमरा,बगैर स्कैनर, बगैर कांटे के चलाया जा रहा है निजी भूमि का पट्टा तथा नदी से भी उठायी बालू का उठान किया जा रहा है !


उपजिलाधिकारी गरौठा अतुल कुमार द्वारा जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया परन्तु कार्यवाही कब और क्या होती है ये एक बड़ा प्रश्न है जिसका जबाब किसी के पास नही है!

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in