एटा में लंपी वायरस से सैकड़ों गायें बीमार, जिले में दर्जनों गायों की हो चुकी है मौत, अभी भी गोशालाओं में सैकड़ों गायें लंपी वायरस से है बीमार

एटा/उत्तर प्रदेश:( हर्ष द्विवेदी)–एटा में लंपी वायरस से सैकड़ों गायें बीमार, जिले में दर्जनों गायों की हो चुकी है मौत, अभी भी गोशालाओं में सैकड़ों गायें लंपी वायरस से है बीमार,
बेटनरी बिभाग की लापरवाही के चलते जिले में लंपी वायरस से गौशालाओं में मर रही है गायें,
गौशालाओं में लंपी वायरस से आधा दर्जन से ज्यादा गायों की हो चुकी है मौत,
वैटनरी बिभाग की लापरवाही के चलते एटा में गायों की हो रही है लगातार मौतें,
गौशाला में सभी गायों में फैल रहा लंपी वायरस,
आरएसएस के इंद्रेश कुमार की टीम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉक्टर प्रद्युम्न कुमार कई दिनों से कर रहे हैं डॉक्टरों और उच्चाधिकारियों से शिकायत,
वैटनरी डॉक्टरों की लापरवाही से लगातार जा रही है गायों की जान,
वैटनरी डॉक्टर और अधिकारियों को 10 दिन से फोन कर रहे हैं लेकिन डॉक्टरों द्वारा कोई उपचार नही किया गया डॉ इंद्रेश कुमार गौशाला शेखपुरा धुमरी में,
एटा के धुमरी स्थित डॉ इंद्रेश कुमार गौशाला शेखपुरा का मामला।