September 19, 2025
Breaking

सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषणा के विरोध में राजभवन तक निकला विशाल मौन पदयात्रा

 सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषणा के विरोध में राजभवन तक निकला विशाल मौन पदयात्रा

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)_रांची-पावन व पवित्र तीर्थस्थल श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषणा के विरोध मे जैन समाज के तत्वधान में प्रातः 9 बजे दिगंबर जैन मंदिर अपर बाजार रांची से राजभवन तक विशाल मौन पदयात्रा निकाली गई। मौन पदयात्रा मेन रोड, शहीद चौक, कचहरी चौक होते हुए राजभवन पहुंचा, पदयात्रा में जैन समाज, मारवाड़ी समाज एवं अन्य संगठनों के बड़ी संख्या में पुरुषों एवं महिलाओं ने भाग लिया। सबों ने अपने हाथों में स्लोगन की तख्तियां एवं झंडे लिए हुए थे, तदुपरांत जैन समाज एवं झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन ने महामहिम राज्यपाल महोदय रमेश बैस को एक ज्ञापन सौंपा गया,जिसमें कहा गया है कि जैन धर्मावलंबियों के पवित्र तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखरजी मधुबन को धार्मिक पर्यटन स्थल घोषित करने से दुनिया भर में स्थित जैन समाज आहत है। आप भली-भांति अवगत होंगे कि विश्व प्रसिद्ध श्री सम्मेद शिखरजी जैन धर्मावलंबियों का सबसे बड़ा पवित्र तीर्थ स्थल है जैन समाज के 24 तीर्थंकरो में से 20 तीर्थ करो ने इस पर्वत पर तपस्या की और मोक्ष प्राप्त किया है। जैन समाज के लिए यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का तीर्थ स्थल है। इसे पर्यटन स्थल बनाने इसकी पवित्रता भंग होगी, उस क्षेत्र में मांसाहार और शराब सेवन जैसी अनैतिक गतिविधियां प्रारंभ होने की संभावना होगी। इससे अहिंसक जैन समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी। इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल घोषित करने से जैन समाज में निराशा का माहौल है, इसलिए जैन धर्मावलंबियों की वास्तविक मांग पर सहानुभूत पूर्वक विचार करते हुए श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल बनाने पर रोक लगे, इस पवित्र तीर्थ स्थल को धार्मिक तीर्थ स्थल घोषित किया जाए। जिससे दुनिया भर के जैन समाज के लोगों को सकारात्मक संदेश जाएगा, राज्य के संवैधानिक प्रमुख होने के नाते अनुरोध है कि महामहिम इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए राज्य सरकार को समुचित कदम उठाने और अल्पसंख्यक जैन समुदाय को भरोसे में लेते हुए समुचित निराकरण की कृपा किया जाए। यह धार्मिक व पुनीत राष्ट्रीय धरोहर की रक्षा हेतु संपूर्ण मारवाड़ी समाज संगठनात्मक व संकेतिक रूप से इस सामाजिक अनुष्ठान महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सह मौन पदयात्रा कार्यक्रम में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष बसंत कुमार मित्तल, श्री दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष पदम कुमार छाबड़ा, सुभाष विनायक्या, धर्मचंद जैन ‘रारा’, प्रदीप बाकलीवाल, संजय पाटनी, प्रमोद झांझरी, सुनील सेठी,सुभाष जैन, पंकज पांड्या, कैलाशचंद्र, संजय छाबड़ा, मनोज काला, अजीत कुमार, अजय गंगवाल, संदीप जैन, पदमचंद गोधा, हेमंत सेठी,दिलीप अजमेरा,संजय सेठी,वापी(गुजरात ) से आये मनोज-मीना अजमेरा,नमन अजमेरा,साउथ अफ्रीका से आये जैन संयम अजमेरा,कोडरमा मीडिया प्रभारी राज कुमार अजमेरा के अलावे सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुष उपस्थित थे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in