September 19, 2025
Breaking

डीएपी खाद की किल्लत एवं सर्वर डाउन होने से किसानों में भारी आक्रोश

 डीएपी खाद की किल्लत एवं सर्वर डाउन होने से किसानों में भारी आक्रोश


झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–जनपद झांसी मऊरानीपुर नवीन गल्ला मंडी स्थित पीसीएफ केंद्र में लगातार दो दिनों से खाद की कमी एवं सर्वर डाउन होने से किसानों को डीएपी खाद नही मिल पा रही किसान लाइन लगाए खड़े हैं किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है रबी फसल की बुवाई का समय है खेतों का पलेवा हो गया कुछ हो रहा है आज किसानों को डीएपी खाद की आवश्यकता है लेकिन किसानों को समय पर खाद मुहैया कराने में शासन प्रशासन नाकाम हो रहा है। किसान सुबह 6:00 बजे से लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है कहीं सर्वर डाउन हो जाता है तो कहीं खाद खत्म हो जाती है।
आज आक्रोशित किसानों ने की नारेबाजी।


उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार आज पीसीएफ केंद्र मऊरानीपुर पहुंचे किसानों की पीड़ा व ब्यथा को सुनी किसानों ने बताया लगातार दो दिन से खड़े हैं खाद नहीं मिल रही है बुवाई का समय चल रहा है खेतों में चना मटर राई की फसल बोनी है खाद समय पर नहीं मिलेगी तो बुवाई नहीं हो पाएगी कई किसानों ने बताया बार-बार सरवर चला जाता है जिससे बिलिंग नहीं होती खाद नहीं मिलती है 2 दिन से लाइन लगाए खड़े हैं खाद नहीं मिल रही है किसानों की पीड़ा सुनते हुए उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह परिहार ने कहा पीसीएफ केंद्र मऊरानीपुर व ग्रामीण अंचलों में स्थित सोसाइटीओ में शासन-प्रशासन पर्याप्त मात्रा में खाद की आपूर्ति कराए साथ में मऊरानीपुर पीसीएफ केंद्र पर दो बिलिंग मशीनें रखवाई जाएं जिससे किसानों को दिक्कत का सामना ना करना पड़े साथ में सरवर सुधरवाये जाने की व्यवस्था शासन करें अन्यथा की स्थिति में किसानों की पीड़ा को देखते हुए किसान कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी।
मौके पर प्रभु दयाल राजपूत अवनी कालीचरण पाल लिधौरा अशोक अहिरवार गोरेलाल भदौरिया हरी कोटरा दिलीप सिंह रोनी गोविंद विक्रमपुरा संतोष चुरारा आजुधि चितावत देवेंद्र खंडरका लक्ष्मण विरगुवा हरगोविंद विरगुवा रामरतन संतोष बाबा स्यावरी सहित कई सैकड़ा किसान उपस्थित रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in