September 19, 2025
Breaking

कस्बा खीरी टाउन में हुआ विशाल भंडारे का आयोजन,

 कस्बा खीरी टाउन में हुआ विशाल भंडारे का आयोजन,

लखीमपुर खीरी:(चांद मियां)–पवित्र सावन मास के महीने में दूसरे सोमवार के अवसर पर कस्बा खीरी टाउन में पुलिस चौकी के सामने बूढ़ी माता के मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया पूजा अर्चना करने के बाद कावड़ यात्रियों वा भक्त जनों को प्रसाद का वितरण किया गया इस अवसर पर अरुण सिंह , संदीप सिंह पुरुषोत्तम सिंह राजन सिंह ,गौतम,वा डा सलीम खान वा बहुत से भक्त जनों की सहभागिता वा सहयोग रहा।

Bureau