श्री हनुमंत सेवा समिति जैदपुर द्वारा विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

बाराबंकी:(आज़मी रिज़वी)–जेष्ठ माह के अंतिम बड़े मंगल के अवसर पर श्री हनुमंत सेवा समिति जैदपुर द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन जैदपुर कस्बे के मोहल्ला बड़ी बाजार की स्थिति डब्बू मेडिकल स्टोर के प्रतिष्ठान के सामने किया गया।जिसमे पूड़ी सब्जी,छोला चावल व मिष्ठान का भक्तो मे प्रसाद का वितरण किया गया।सुबह 10 बजे से शाम तक चलने वाले इस विशाल भंडारे मे बड़ी संख्या मे भक्तो ने सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता क्षेत्र के बड़े दवा व्यवसाई देवेश कुमार डब्बू जायसवाल,शिवम जायसवाल,गयात्री जायसवाल, नामित सभासद पिंकू सोनी,राजू वर्मा,व्यापारी नेता शैलेंद्र जायसवाल, अनिल गुप्ता,कपिल जायसवाल, कल्लू जायसवाल, मन्नू,रामजी नाग आदि भक्तिगण मौजूद रहे।इसी क्रम में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रसिद्ध समाजसेवी व सभासद संजय गुप्ता द्वारा जैदपुर के मोहल्ला चमरिया गुड्डू टायर वाले के बगल स्थित अपने प्रतिष्ठान पर एक भंडारे का आयोजन किया जिसमे छोला चावल के अलावा मिष्ठान का भी वितरण किया गया।जिसमे बड़ी संख्या मे भक्तजनो ने हिस्सा लेकर प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर श्री गुप्ता के परिजनो सहित आसपास के भक्तो के अलावा क्षेत्र के तमाम भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।