NH 34 पर भीषण सड़क हादसा

हमीरपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता अमित नामदेव)–ब्रेकिंग/ NH 34 पर भीषण सड़क हादसा
हमीरपुर – नेशनल हाइवे 34 पर हुआ भीषण सडक हादसा
दो अनियंत्रित ट्रकों की आमने सामने जोरदार भीषण भिडंत
दोनों ट्रैकों की भीषण भिडंत में दोनों के चालक और खलासी घायल,
सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया,
मामला मौदहा क्षेत्र के नरायच गांव के पास का।