August 8, 2025

ट्रोली का टायर चैंज करते वक्त हुआ भीषण हादसा

 ट्रोली का टायर चैंज करते वक्त हुआ भीषण हादसा

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जुम्मन कुरैशी)–-ट्रोली का टायर चैंज करते वक्त हुआ भीषण हादसा,

पिंचर खड़े ईंटों से भरे ट्रैक्टर ट्राली में ट्रक ने मारी टक्कर,

हादसे में ट्रैक्टर चालक की हुई दर्दनाक मौत,

03 लोग गंभीर रूप से हुए घायल ,

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा,

हादसे के बाद दोनों तरफ के वाहनों का आवागमन बंद,

तीन किलोमीटर तक वाहनों की लगी लम्बी लम्बी कतारें,

जेसीबी से ट्रक को हटाने के किये जा
रहे हैं प्रयास,

सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के कादरगंज गंगा घाट के पुल पर हुआ हादसा।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in