सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्था भारतीय बहुजन संगठन के तत्वधान में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्था भारतीय बहुजन संगठन के तत्वधान मेंसंगठन के तत्वाधान में राजकीय संग्रहालय में पूना एक्ट दिवस एवं मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह तथा संस्था द्वारा चयनित निशुल्क कोचिंग हेतु छात्रों की घोषणा की गई जिसमें धर्मगुरु मदन कुमार कश्यप मुख्य अतिथि के रुप में बी आर अहिरवार उपस्थित रहे।विशिष्ट अथिति सुरेश चंद्रा,गंगाराम चौधरी,शैलेन्द्र सिदार्श,बाला प्रभाव उपस्थित,वी एस राणा,कुंदन वालमिकी, रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश चंद्रा ने की जिसमे बताया गया कि मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान में हाई स्कूल के 60 बच्चों व इंटरमीडिएट के 50 वर्षोंके सम्मान में हाई स्कूल के 60 बच्चों व इंटरमीडिएट के 50 बच्चों, बीटेक के 10 बच्चों, व आईटीआई के 8 बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे, सत्यम बौद्ध कमल बौद्ध एन पी सिंह हंसलता सिंह,अजय गौतम,करतार सिंह,कैलाश एडवोकेट,उदयवीर सिंह, आदि भारतीय बहुजन संघठन के सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे।