जिन घरों में बुजुर्गों का सम्मान होता है, वे घर तीर्थस्थल से कम नहीं हैं- संदीप सरावगी

अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर वरिष्ठ जनों का हुआ सम्मान
झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर झांँसी रोड स्थित मानव जन कल्याण संस्था द्वारा संचालित मूक वधिर आवासीय विद्यालय दतिया में वरिष्ट जन सम्मान समारोह का आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ० संदीप सरावगी वरिष्ठ समाज सेवी अध्यक्ष संघर्ष सेवा समिति, विशिष्ट अतिथि रानी साहब सरोज राजे राज परिवार, संस्था संचालक सुख सिंह गौतम ने भारत माता के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके बाद वरिष्ठ वृद्धजन सी०एल० बौद्ध, सन्तोष अहिरवार, दुर्गालाल शिक्षक, राम अवतार दोहरे, भूरी देवी, संस्था में आवासीय वरिष्ठ जन सुशील विश्वकर्मा, राजकुमार, चंदन सिंह, सियाराम, समीम बानो, सरस्वती देवी, सुरेश, हरिशंकर, उत्तम, आदि का माल्यार्पण एवं शॉल तथा प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी ने कहा कि “मानव सेवा परमो धर्म” वृद्वजनों के सम्मान में सदैव तत्पर रहेंगे जिसमें हमारे सभी वरिष्ठजनों को सर्व सुविधाएं उपलब्ध हो, ताकि हमारी नई पीढ़ी को अनुभवी बुजुर्गों के अनुभवों का लाभ मिले। उन्होंने अंत में सभी वरिष्ठ जनों के शतायु होने की कामना करते हुए सभी के चरणों में नमन किया और भविष्य में हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम में उपस्थित रानी सरोज राजे ने कहा कि वह लोग बड़े खुश नसीब होते हैं जिनके वृद्ध माता-पिता या दादा-दादी घर में आनंद सहित रहते हैं। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे लोगों का सम्मान करते हुए वरिष्ठजनों को हमेशा आदर सम्मान देते रहना चाहिए। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से राजू सेन, डॉ० विवेक वर्मा, बसंत गुप्ता एवं जितेंद्र गुरू, मयंक गौतम, सतेंद्र दिसोरिया, हेमन्त दिनकर एवं आवासीय दिव्यांग मूक वधिर छात्र छात्रा एवं वृद्ध जन आदि उपस्थित रहे। इसके उपरांत दिव्यांग मूक वधिर बच्चो द्वारा सद्भावना भाई चारे पर नाटक के माध्यम से प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार गौतम ने किया, कार्यक्रम के अंत में सुनील शुक्ला ने आभार व्यक्त किया।