March 15, 2025

एटा में महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल ने शहीद महावीर सिंह राठौर, हुकुम सिंह राठौर की प्रतिमा का किया अनावरण

 एटा में महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल ने शहीद महावीर सिंह राठौर, हुकुम सिंह राठौर की प्रतिमा का किया अनावरण

महामहिम राज्यपाल ने आर0बी0एल0 इण्टर कॉलेज राजा का रामपुर प्रांगण में जनसभा को संबोधित कर बालिका शिक्षा पर दिया जोर,

महामहिम राज्यपाल ने अलीगंज तहसील प्रांगण में 100 फीट ऊंचाई के तिरंगे झण्डे का किया लोकार्पण, ध्वजारोहण,

एटा/उत्तर प्रदेश:(हर्ष द्विवेदी)–महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी अपने पूर्व निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के तहत शनिवार को हेलीकॉप्टर द्वारा प्रातः लगभग 9 बजे राजा का रामपुर पहुंचे। राजा का रामपुर हेलीपैड पहुंचने पर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, एसएसपी उदय शंकर सिंह ने महामहिम राज्यपाल महोदय का स्वागत किया। तदोपरान्त महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा राजा का रामपुर कस्बे में श्री हुकुम सिंह राठौर पूर्व प्रधानाचार्य आर0बी0एल0 इण्टर कॉलेज की मूर्ति का अनावरण कर माल्यार्पण किया एवं अमर बलिदानी महावीर सिंह राठौर स्मारक का लोकार्पण किया।

महामहिम राज्यपाल महोदय ने तहसील अलीगंज प्रांगण में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में 100 फीट ऊंचाई के तिरंगे झण्डे का प्रतिष्ठापन, ध्वजारोहण एवं लोकार्पण किया। तहसील प्रांगण में उपस्थित विद्यालय के छात्र, छात्राओं से महामहिम राज्यपाल ने वार्ता की।

इस अवसर पर सांसद मुकेश राजपूत, एमएलसी आशीष कुमार यादव, जिलाध्यक्ष संदीप जैन, जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, एसएसपी उदय शंकर सिंह, सीडीओ डा0 ए0के0 वाजपेयी, एडीएम प्रशासन आलोक कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व आयुष चौधरी, एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह, एसडीएम अलीगंज मानवेन्द्र सिंह, एएसडीएम अलंकार अग्निहोत्री, पीडी निर्मल द्विवेदी सहित अन्य अधिकारीगण, पूर्व मंत्री अवधपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक रज्जन पाल सिंह चौहान, सूरजपाल उपाध्याय, कार्यक्रम संयोजक अम्बरीश राठौर एड0, रणजीत यादव, डा0 ब्रजेश यादव आदि अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, स्कूली छात्र, छात्राएं आदि मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in