March 15, 2025

AMU में देश विरोधी गतिविधियों को लेकर हिंदू संगठनों में उबाल, काला दिवस मनाने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन

 AMU में देश विरोधी गतिविधियों को लेकर हिंदू संगठनों में उबाल, काला दिवस मनाने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)–– अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 6 दिसंबर को काला दिवस मनाने का मामला तूल पकड़ रहा है. हिंदूवादी संगठन ने कहा है कि एएमयू में हिंदुत्व की भावना को आहत करने को लेकर प्रदर्शन होता है. इसके लिए वहां एएमयू प्रशासन जिम्मेदार हैं. हिंदूवादी संगठनों ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रहा है. लेकिन एएमयू में 6 दिसंबर को लेकर हिंदू भावनाओं को आहत पहुंचाने का काम किया गया, हिन्दूवादी संगठनो के दबाव में काला दिवस मनाने वालों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया. लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को हिंदूवादी संघटनों ने धर्म समाज कॉलेज में प्रदर्शन किया गया. प्रशासन से वार्ता के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5 दिन का समय मांगा है वही हिंदूवादी संगठनों ने एएमयू में प्रदर्शन करने वाले आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह की धारा में मुकदमा दर्ज करने की मांग करने के साथ गिरफ्तारी की मांग की है छात्रों ने कहा कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो एएमयू कुछ करेंगे और जहां काला दिवस मनाया गया वहां शौर्य दिवस मनाएंगे, पहले हिंदूवादी संगठन एएमयू कुच कर रहे थे, लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते हिंदूवादी संगठनों ने अचल ताल पर ही बैठक की और निर्णय किया कि मंगलवार को सभी हिंदूवादी संगठन एसपी सिटी को ज्ञापन देकर एएमयू में काला दिवस मनाने वालों के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग की है. वही हिंदूवादी नेता अमित गोस्वामी ने ने कहा कि पुलिस अधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया है कि देशद्रोह के धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा और एएमयू में काला दिवस मनाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जल्द जेल भेजा जाएगा अमित गोस्वामी ने कहा कि पुलिस की जांच जारी है अमित गोस्वामी ने कहा कि एएमयू से सनातन धर्म के खिलाफ आवाजें जिसने उठाई है उसको पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी.

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in